• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध मार्च और नुक्कड़ सभा, हजारों लोगों ने की भागीदारी।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज प्रखंड स्थित दारुल उलूम चौक के समीप रसल उच्च विद्यालय मैदान में सोमवार को वक्फ संशोधन कानून के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया।

इस विरोध कार्यक्रम की शुरुआत एक नुक्कड़ सभा से हुई, जिसमें वक्ताओं ने वक्फ कानून में किए गए संशोधनों को जनविरोधी बताते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। सभा के बाद प्रदर्शनकारियों ने मैदान से एक पैदल मार्च निकाला, जो थाना रोड, झांसी रानी चौक और रजिस्ट्री ऑफिस होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर तक पहुंचा।

प्रदर्शन के दौरान लगातार सरकार विरोधी नारे लगते रहे और लोगों ने इस संशोधन को काला कानून करार दिया। वक्ताओं ने कहा कि यह कानून आम जनता के अधिकारों का हनन है और इसे जबरन थोपने की कोशिश की जा रही है।

सभा में वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि वक्फ संशोधन बिल को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए और इसे वापस लिया जाए।

इस विरोध कार्यक्रम में बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि फैयाज़ आलम, ठाकुरगंज से जिला परिषद सदस्य फैजान अहमद, नगर परिषद बहादुरगंज के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकूर रहमान, जनसूराज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो. मुसव्विर आलम, शाइनिंग इंडिया फाउंडेशन के निदेशक एम. गाजी, AIMIM के प्रखंड अध्यक्ष तौसीफ आलम सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभा और मार्च के माध्यम से लोगों ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि वे इस कानून का पूर्ण रूप से विरोध करते हैं और इसके खिलाफ आगे भी आवाज बुलंद करते रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *