Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फारबिसगंज में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन: पीएम मोदी का पुतला दहन, केंद्र सरकार पर ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग का लगाया आरोप, की जमकर नारेबाजी।

सारस न्यूज़, अररिया।

बुधवार को फारबिसगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का राजनीतिक प्रतिशोध के तहत दुरुपयोग कर रही है।

यह विरोध प्रदर्शन नगर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू की अध्यक्षता में और प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव के संचालन में स्टेशन चौक पर आयोजित किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया।

पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा ने प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं को डराने और बदनाम करने के लिए केंद्र सरकार लगातार ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि यह देश में लोकतांत्रिक परंपराओं पर हमला है।

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण पप्पू, नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू और कार्यकर्ता मनु मानव ने कहा कि जब-जब भाजपा सरकार विपक्ष से घबराती है, तब-तब जांच एजेंसियों को हथियार बनाकर लोकतांत्रिक आवाजों को दबाया जाता है।

नेशनल हेराल्ड केस का हवाला देते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह मामला पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत है। उन्होंने बताया कि यह एक “नॉट फॉर प्रॉफिट” सेक्शन-8 कंपनी के जरिए प्रॉपर्टी मैनेजमेंट से जुड़ा मामला है जिसमें कोई वाणिज्यिक लेन-देन नहीं होता, ना ही लाभांश (डिविडेंड) दिया जा सकता है। फिर भी राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है।

प्रदर्शन में मौजूद प्रमुख चेहरे:
प्रदर्शन में गुलाबचंद ऋषिदेव, शंकर प्रसाद साह, संजीव शेखर, श्रीकुमार ठाकुर, शशि मोहन ठाकुर, मासूम अंसारी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष व नगर पार्षद इरशाद सिद्दीकी, मन्नू मानव, मुमताज शेख, इंजीनियर सावन सागर, उत्कर्ष मिश्रा, बरकत अली, मो. असलम, अमन रज़ा, मो. शहीद, मो. नसीम समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *