सारस न्यूज़, अररिया।
बिहार-नेपाल सीमा से सटे बबुआन पंचायत के महेशपट्टी गांव के समीप बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 वर्षीय प्रिया कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक आसिफ राजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आसिफ राजा बाइक से बसमतिया से घूरना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान महेशपट्टी के समीप सड़क किनारे खेल रही बच्ची को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची और चालक दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाइक चालक का उपचार जारी है।
सूचना मिलते ही घूरना थाना अध्यक्ष संजय कुमार यादव अस्पताल पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की। मृत बच्ची की पहचान प्रिया कुमारी, पिता संतोष पासवान, वार्ड संख्या 14, महेशपट्टी निवासी के रूप में हुई है। वहीं घायल बाइक चालक खैरा गढिया निवासी आसिफ राजा, पिता सकरू हसन बताए जा रहे हैं।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन थाना में नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।