• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल 2025) के अंतर्गत किशनगंज जिले में आयोजित मॉकड्रिल, जागरूकता कार्यक्रम एवं अग्नि सुरक्षा पर जनसंपर्क गतिविधियाँ।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 14 से 20 अप्रैल तक “अग्निशमन सेवा सप्ताह” का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव तथा आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया हेतु जागरूक करना है। इस वर्ष यह सप्ताह निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, बिहार, पटना के मार्गदर्शन में समस्त जिलों में मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में अनुमंडल अग्निशामालय, किशनगंज द्वारा जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें मॉकड्रिल, जनजागरूकता अभियान, शैक्षणिक संस्थानों में डेमो, होटलों में सुरक्षा निरीक्षण तथा ग्राम्य क्षेत्रों में पंपलेट वितरण जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।

1. FIT India Movement के अंतर्गत सर्विस ड्रिल का आयोजन
आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में फायरमैनों की शारीरिक क्षमता, प्रतिक्रिया समय एवं समन्वय कौशल का परीक्षण करने हेतु सर्विस ड्रिल का आयोजन किया गया। इस ड्रिल में राहत और बचाव, ऊँचाई से रेस्क्यू, आग बुझाने की तकनीक, पानी फेंकने की प्रणाली और प्राथमिक उपचार की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया।

2. होटल मयूर एवं होटल किशनगंज में बिजली जनित आग से बचाव हेतु मॉकड्रिल एवं गोष्ठी
बिजली से उत्पन्न आग की घटनाओं से सतर्क रहने हेतु होटल मयूर एवं होटल किशनगंज में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। कनीय विद्युत अभियंता, किशनगंज की उपस्थिति में ओवरलोडिंग, अवैज्ञानिक वायरिंग, तारों की गुणवत्ता जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।

इसके साथ ही मयूर होटल, खगड़ा में अग्निशमन यंत्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित कर्मियों, व्यवस्थापक तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधी गोष्ठी का आयोजन किया गया।

3. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, किशनगंज में जागरूकता कार्यक्रम
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, एसएसबी परिसर, किशनगंज में विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए विशेष फायर सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों को आग लगने की स्थिति में आवश्यक कदम, अग्निशमन यंत्रों का उपयोग, निकासी मार्ग तथा डेमो के माध्यम से सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।

विद्यालय के शिक्षकों ने अग्निशमन टीम की पहल की सराहना की एवं छात्रों में सतर्कता और जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।

4. ग्रामीण क्षेत्रों में मॉकड्रिल एवं पंपलेट वितरण के माध्यम से जागरूकता अभियान
अनुमंडल अग्निशामालय, किशनगंज के अंतर्गत विभिन्न थानों एवं पंचायतों में मॉकड्रिल, फायर डेमो एवं पंपलेट वितरण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। निम्नलिखित स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए:

फतेहपुर थाना क्षेत्र

  • ग्राम फतेहपुर, पंचायत खनियाबाद, वार्ड 02
  • ग्राम जरियाबिट, पंचायत खनियाबाद, वार्ड 11

बहादुरगंज थाना क्षेत्र

  • प्राथमिक विद्यालय बिरनिया, पंचायत नगर पंचायत बहादुरगंज, वार्ड 02
  • देवोत्तर बिरनिया, पंचायत समेशर, वार्ड 16
  • आंगनबाड़ी केंद्र मोतीगंज बिरनिया, पंचायत नगर पंचायत बहादुरगंज, वार्ड 04

कोचाधामन थाना क्षेत्र

  • प्राथमिक विद्यालय तेतलिया, पंचायत मौधो, वार्ड 05

कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र

  • ग्राम चमकीय भिट्ठा, पंचायत बेसरबाटी, वार्ड 13

अन्य क्षेत्र

  • ग्राम बिशनपुर पूर्वी टोला, पंचायत बिशनपुर, वार्ड 08

इन सभी स्थानों पर आमजनों को आग से बचाव, प्राथमिक उपाय, बच्चों एवं बुजुर्गों की सुरक्षा, घरेलू वायरिंग से उत्पन्न खतरों आदि के विषय में जानकारी दी गई।

5. कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता
सभी गतिविधियों के सफल आयोजन में अग्निशमन दल की सक्रिय सहभागिता रही। फायर फोर्स के कर्मियों द्वारा तत्परता से सभी मॉकड्रिल एवं जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए।

आगामी योजनाएँ
अग्निशमन सेवा सप्ताह के आगामी दिनों में किशनगंज जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पोस्टर प्रतियोगिता, फायर सेफ्टी कार्यश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *