Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुर्शिदाबाद हिंसा पर हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा, राष्ट्रपति शासन की मांग तेज।

सारस न्यूज़, अररिया।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसक घटना को लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट की बिहार इकाई ने तीव्र नाराज़गी जाहिर की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने एक प्रेसवार्ता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रवैये को असंवेदनशील बताते हुए केंद्र सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलग-अलग पत्र भेजकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने और जिहादी तत्वों की घुसपैठ पर रोक लगाने की मांग की।

प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने मुर्शिदाबाद की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सिर्फ हिंसा नहीं, बल्कि एक संगठित साजिश है जिसमें वक्फ संशोधन कानून की आड़ लेकर हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन किसी विशेष समुदाय के खिलाफ हिंसक रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी द्वारा दिए गए संविधान विरोधी बयान पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। प्रवीण कुमार ने अपने पत्र में कहा है कि बंगाल में हालात नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं। लूट, आगजनी, हत्या और महिलाओं के साथ अत्याचार जैसी घटनाएं एक विशेष समुदाय द्वारा अंजाम दी जा रही हैं, जबकि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण उपद्रवी बेखौफ हो गए हैं और हिंदू समुदाय अपने ही देश में शरणार्थी बनने को मजबूर है। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार को संविधान के तहत प्राप्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए।

इस मौके पर संगठन के प्रदेश महासचिव सुबोध मोहन ठाकुर, प्रदेश सचिव सत्यवान मालाकार, जिला संयोजक संदीप कुमार, विपुल सिंह, विभाष झा, वीरेंद्र मेहता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *