Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लूट की दो वारदातों का खुलासा, दो शातिर अपराधी हथियार व सामान के साथ गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, अररिया।

नगर थाना और आरएस थाना की संयुक्त कार्रवाई में लूट की दो अलग-अलग घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुक्रवार देर रात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई।

एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि अररिया आरएस थाना और नगर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की वारदातों में शामिल दो अपराधियों को हथियार, लूटी गई नकदी, मोबाइल, बाइक और अन्य सामान के साथ पकड़ा गया है।

पहली वारदात 5 अप्रैल को गिदरिया रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई थी, जहां बाइक सवार नीरज कुमार से चार बदमाशों ने हथियार के बल पर 5 हजार रुपये नकद, मोबाइल और पर्स लूट लिया था। इस घटना को लेकर आरएस थाना में कांड संख्या 60/25 दर्ज किया गया था।

दूसरी घटना 14 अप्रैल की रात में नगर थाना क्षेत्र के जहांगीर बस्ती के पास घटी, जब टोटो सवार सलिल कुमार झा से तीन अपराधियों ने 5 हजार रुपये, मोबाइल और बटुआ लूट लिया। यह मामला नगर थाना में कांड संख्या 59/25 के तहत दर्ज किया गया।

दोनों घटनाओं की गहराई से जांच के लिए सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें नगर थाना के पुनि मनीष कुमार रजक, आरएस थाना के पुनि अजीत चौधरी और डीआईयू टीम शामिल थी।

तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आजाद नगर के मो. शमी अख्तर उर्फ सोनू (36) और सिसौना निवासी मो. अशरफ (32) को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लूट की रकम में से ₹3505, दो मोबाइल, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, एक चाकू, एक बुलेट मोटरसाइकिल, दो अन्य बाइक और वारदात के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, मो. अशरफ ने पूछताछ में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता और साथियों की भागीदारी स्वीकार की है। उसके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, और जल्द ही उन्हें भी कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *