सारस न्यूज, अररिया।
शनिवार को जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार (भा.प्र.से.), जो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी भी हैं, की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों, सचिवों एवं प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के संदर्भ में बुलाई गई थी, जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के निर्देशों के तहत निर्वाचन कार्यालय द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी प्रतिनिधियों को दी गई।
प्रतिनिधियों को बताया गया कि 1 अप्रैल 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर अद्यतन पूरक मतदाता सूची निर्वाचन विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है। वर्तमान में जिले में कुल 20,70,739 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें 10,73,753 पुरुष, 9,96,890 महिलाएं और 96 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं।
साथ ही, यह जानकारी दी गई कि जिले में कुल 2028 मतदान केंद्र अधिसूचित किए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा 1200 मतदाताओं के मानक पर मतदान केंद्रों के पुनर्गठन एवं संख्या में वृद्धि की संभावना को ध्यान में रखते हुए ईवीएम का आवंटन किया गया है।
चुनाव से संबंधित तैयारियों के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के बीएलए-1 को IIIDEM दिल्ली में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और कुशल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा दिव्यांग (PwD) मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विशेष तैयारी की जा रही है। इसके लिए स्वीप योजना के तहत विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है और DMCAE का गठन कर PwD मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं का मूल्यांकन कर उन्हें सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से समय-समय पर संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देश और सूचनाएं साझा की जाती रही हैं।
इस बैठक में निर्वाचन शाखा के वरीय प्रभारी श्री अजय कुमार ठाकुर, अपर समाहर्ता एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू समेत सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।