राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के डुमरिया स्थित संवेदक बब्बन कुमार एवं दयानंद कुमार के निज आवास पर सात दिवसीय विशाल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कथा वाचक श्री दिवाकर मिश्रा द्वारा कृष्ण और राधा की रासलीला का संगीतमय अंदाज़ में वर्णन किया गया। इस दौरान अमर प्रेम संदेश से श्रद्धालु भावविभोर हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कथावाचक दिवाकर मिश्रा की अमृतवाणी लोगों को सहज ही प्रभु प्रेम में जोड़ रही है। कथा का श्रवण कर लोग इस प्रकार प्रेमविभोर हो जाते हैं कि कृष्ण प्रेम में नाचने-झूमने लगते हैं।
इस अवसर पर संवेदक बब्बन कुमार, दयानंद कुमार, नोतन राय, कालू सरकार