Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज प्रखंड के दलित-महादलित टोलों में विशेष शिविर, जन्म प्रमाण पत्र सहित 22 सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।

बहादुरगंज प्रखंड के दलित एवं महादलित टोलों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन 10 पंचायतों के 10 दलित एवं महादलित टोलों में किया गया, जहां शिविर के दौरान ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। शिविर में सरकार की सभी 22 योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

शिविर में विशेष तौर पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मृणाल सेन ने दलित एवं महादलित बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किया। वहीं मौके पर जानकारी देते हुए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मृणाल सेन ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र सहित नगर क्षेत्र के सभी दलित एवं महादलित टोलों में सर्वे अभियान चलाकर शिविर के माध्यम से दलित एवं महादलित परिवारों के उन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करना है, जिनका अब तक प्रमाण पत्र नहीं बन सका है तथा वैसे बच्चे जो विद्यालय के नामांकन से वंचित हो रहे हैं।

अभियान के तहत सर्वे कार्य पंचायत के विकास मित्र के माध्यम से करवाया गया था। तत्पश्चात सभी दलित एवं महादलित टोलों में जाकर विशेष शिविर आयोजित कर उन बच्चों के अभिभावकों से बच्चों के जन्म संबंधित साक्ष्य जुटाकर उनका जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मृणाल सेन, डाटा एंट्री ऑपरेटर मिथुन कुमार, आरिफ अनवर सहित अन्य कर्मी मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *