• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज थाना से अभियुक्त फरार होने पर बड़ी कार्रवाई, किशनगंज पुलिस ने छह पुलिसकर्मियों को किया निलंबित।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

किशनगंज: बहादुरगंज थाना क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से एक के थाना परिसर से फरार हो जाने की घटना पर किशनगंज पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

20 अप्रैल 2025 को बहादुरगंज थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। नियमानुसार दोनों अभियुक्तों को थाना परिसर में रखा गया था। इसी दौरान, एक अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज थाना प्रभारी से त्वरित प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मांगी गई।

जांच में पाया गया कि अभियुक्त की हिरासत में रखवाली बिना किसी प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के की गई थी, जो कि लापरवाही को दर्शाता है।

प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर किशनगंज पुलिस ने तत्काल प्रभाव से छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मी निम्नलिखित हैं:

  1. पु.अ.नि. राम स्वरूप पासवान
  2. पु.अ.नि. संजीव कुमार
  3. पु.अ.नि. साजिदा खातून
  4. पीटीसी/769 सुरेंद्र कुमार सुमन
  5. पीटीसी/134 चंद्रदेव झा
  6. चौकीदार: अशोक लाल, विष्णु प्रसाद, पांडव लाल, अरुण कुमार, सुरेश कुमार, सुखदेव हरिजन

इन सभी पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने का आरोप लगाया गया है, जिसके फलस्वरूप अभियुक्त फरार होने में सफल रहा। सभी दोषी कर्मियों से विभागीय कार्रवाई हेतु स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

किशनगंज पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *