सारस न्यूज, अररिया।
अररिया प्रीमियर लीग सीजन-3 का ग्रैंड फिनाले रविवार की दोपहर 01:30 बजे से जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित हुआ। जोकीहाट सुपर किंग्स के कप्तान नूरुल्ला नसीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन तौसीफ के 35 रन की तेज पारी, अशफाक के 41 और टीपू के 25 रन के बीच शानदार साझेदारी व फिर रोहन के 40 रन की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 09 विकेट खोकर 184 रन का स्कोर खड़ा किया। टिंकू 11 अररिया की ओर से कप्तान अरविंद और सौरव चतुर्वेदी ने 03-03 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मेहताब के 20 रन और जितेंद्र के 27 रन से खिलाड़ियों के बीच थोड़ी उम्मीद जगी, लेकिन पूरी टीम 143 रन पर सिमट गई। उत्सव गोलू ने घातक गेंदबाजी करते हुए 05 विकेट चटकाए, जबकि तौसीफ को 02 विकेट लेने में सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज दोनों खिताब उत्सव गोलू को दिए गए। बेस्ट बल्लेबाज मुसद्दीक हुसैन, बेस्ट बॉलर सौरव चतुर्वेदी व बेस्ट फील्डर का खिताब नूरुल्ला नसीम को मिला।
अररिया के सद्भावना के प्रतीक और 90 वर्ष की उम्र में भी खेल को जिंदा रखने वाले सत्येन शरण को खेल सद्भाव सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शगुफ्ता अजीम, सत्येन शरण, संजय मिश्रा, डॉ. आसिफ हुसैन, सुदर्शन झा, सैफ उल इस्लाम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। आयोजन समिति गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब ने समस्त खेल प्रेमियों व सहयोगियों का दिल से आभार प्रकट