प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल और स्टेशन रोड के बीच स्थित एबीसी नहर किनारे से सोमवार सुबह एक 40 वर्षीय चाय दुकानदार का गला रेत शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान मो. कलाम, पिता स्व. मो. असद, निवासी इस्लामनगर, वार्ड संख्या 27 के रूप में हुई है। वह चाय की दुकान चलाने के साथ पहले टोटो भी चलाया करता था। हाल के दिनों में वह बेरोजगार था और अपनी पत्नी मुन्नी के साथ घर में रह रहा था, जबकि उसका बेटा गुजरात और बेटी पूर्णिया के मदरसे में पढ़ाई कर रही है।
हत्या से पहले दी गई थी धमकी, शव के पास मिला चाकू
परिजनों ने आरोप लगाया है कि मो. कलाम को रविवार देर शाम जान से मारने की धमकी दी गई थी। रात करीब 9 बजे वह घर से निकला और फिर लौटकर नहीं आया। सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर उसकी लाश की तस्वीर देखकर परिजनों को जानकारी मिली।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटनास्थल पर पहले हाथापाई हुई और फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के हाथ से एक चाकू बरामद किया है, लेकिन अधिकारियों के अनुसार वह चाकू हत्या में प्रयुक्त नहीं हुआ है, बल्कि संभवतः नशीले पदार्थों की कटाई के लिए प्रयोग होता रहा होगा।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा, दो में से एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें तीन लोगों को एबीसी नहर की ओर जाते देखा गया, लेकिन लौटते समय केवल दो लोग ही नजर आए। इसके आधार पर गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सफीक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी मुन्ना फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
सोशल मीडिया से मिली परिवार को जानकारी
मृतक के भाई मो. सद्धाम के अनुसार, उनका भाई रविवार की रात 9 बजे घर से निकला था और रात भर घर नहीं लौटा। परिजनों ने सोचा कि वह किसी मित्र के घर ठहरा होगा। सुबह सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद परिजनों को उसके मारे जाने की खबर मिली।
पुलिस की कार्रवाई जारी, आवेदन का इंतजार
नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी का बयान दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। फिर भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी है।

मृतक की फाइल फोटो (Below)
