• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इम्मयूनल हॉस्पिटल एशोसिएशन ने 100 जरूरतमंदों को बीच दिए सूखा राशन सामग्री

बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम।गुरुवार को प्रखंड के बरचौन्दी पंचायत के बरचौन्दी हाट के समीप गोलाबस्ती गांव में कैम्प लगाकर पंचायत में कोविड-19 महामारी के कारण मानवीय संकट के दौरान सर्वाधिक जरूरतमंद दैनिक एवं प्रवासी मजदूरों सहित बंजारा एवं सर्कस श्रमिकों के बीच सूखा राशन वितरित किया गया हैI इम्मयूनल हॉस्पिटल एशोसिएशन एवं फ्री विल बेपटिस्ट ट्रस्ट सोसायटी,सोनापुर के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड प्रमुख रजिया सुल्ताना अंसारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता व प्रमुख प्रतिनिधि अब्दुल बारी की मौजुदगी में राशन वितरण कैम्प का शुभारंभ किया गया।उक्त कैंप पंचायत के गोलाबस्ती गांव में लगाई गई थी।इस संबंध में फ्रीविल बेपटिस्ट सोसायटी,सोनापुर के रिलीफ कॉर्डिनेटर सुभाष दास ने बताया कि बरचौन्दी के चिन्हित 100 जरूरतमंद परिवारों के अलावे गत दो माह से फंसे सर्कस कलाकारों के पांच परिवारों, बंजारा समुदाय के 06 परिवारों के बीच सूखा राशन राहत सामग्रियों का वितरण स्टॉल लगाकर किया गया।उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए पूर्व में सर्वे व चिन्हित कर जरूरतमन्द परिवारों को उनके घरों में ही दो दिन पूर्व राशन किट कूपन दी गई। कूपन के साथ राशन लेने के लिए कैम्प पर पहुंचे जरुरतमंद लोगों को पहले सेनेटाइजर दिया गया।उसके बाद लोगो की इंफ्रारेड थर्मामीटर से थर्मल स्क्रीनिंग की गई।थर्मल स्क्रीनिंग के बाद निर्धारित शरीर के तापमान से अधिक तापमान पाए जाने वाले लोगों का नाम भी रजिस्टर्ड की गई हैं, उन्हें कैम्प में पहले आराम कराया गया और  तापमान कम होने पर राशन किट प्रदान की गई।उन्होंने बताया कि जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री में 25 किलो चावल, 5 किलो गेहूं का आटा, 1 लीटर तेल, 1 किलो दाल, 1 पैकेट सोयाबीन, 2 साबुन, सैनिटरी पैड, पॉकेट सैनिटाइज़र और मास्क शामिल थे।उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी पिछले वर्ष संस्था के द्वारा प्रखंड के कई पंचायतों के करीब 5000 असहाय परिवारों के बीच कूपन के द्वारा सीधे राशन दुकानों एवं लगाकर राहत सामग्रियों उपलब्ध कराई गई है।वहीं संस्था के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए किए जा जा रहे इस मानवीय सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रखंड प्रमुख रजिया सुल्ताना अंसारी ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।लॉकडाउन में सभी को अपने आसपास के असहाय परिवारों की मदद करनी चाहिए ताकि किसी को कोई परेशानी न हो सके।इस दौरान कैंप में स्थानीय पैक्स चैयरमैन मो इंतेज़ार आलम,राजिक आलम,गुफरान नाहिद,शोहराब आलम , शहरयार आलम,तारिक आलम, वसीम अकरम , मोफीज आलम,मो मुस्तैन आदि ने संस्था के मानवीय कार्यों को देख काफी सराहना की। इस मौके पर संस्था के सिलास मुर्मू, प्रकाश दास,साहेब सोरेन, ज्योति बोनिक, शरवत जहां, महिनुर बेगम, प्रीति कुमारी, साजिद आलम, इमानवेल सोरेन, रेफ़ा सोरेन, सैम्युल सोरेन, नारायण हेम्ब्रम आदि कार्यकर्ताओं ने राहत सामग्री वितरण में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

फोटो:- जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन किट देती प्रखंड प्रमुख रजिया सुल्ताना अंसारी व संस्था के वॉलेंटियर।
फोटो:- संस्था के वॉलेंटियर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *