Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में हज यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में देर शाम तक हज यात्रा-2025 के अवसर पर किशनगंज जिला एवं सीमांचल क्षेत्र के हज यात्रियों के मार्गदर्शन, आवासन एवं कोलकाता हज हाउस तक सुगम यात्रा की व्यवस्था एवं अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने हेतु जिले के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक, जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में सम्पन्न हुई।

इस बैठक में जिला पदाधिकारी किशनगंज श्री विशाल राज, पुलिस अधीक्षक किशनगंज एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य हज समिति, पटना भी उपस्थित थे।

इनके अतिरिक्त किशनगंज जिला के पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं जी+3 बहुउद्देशीय वक्फ भवन के प्रबंधक-सह-प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक में हज यात्रा-2025 के अवसर पर किशनगंज जिला एवं सीमांचल क्षेत्र के लगभग 600 हज यात्रियों के लिए मार्गदर्शन, आवासन एवं कोलकाता हज हाउस तक सुगम यात्रा हेतु जिला अंतर्गत चुड़ीपट्टी स्थित जी+3 बहुउद्देशीय वक्फ भवन को हज भवन पटना के समरूप समुचित रूप से विकसित करने पर चर्चा हुई।

प्रबंधक को भवन में साफ-सफाई, प्लंबिंग, पेयजल आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया, जबकि विद्युत संबंधी व्यवस्थाएं कार्यपालक अभियंता (विद्युत), नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को सुनिश्चित करने को कहा गया।

हज यात्रियों के आवासन व भोजन की जिम्मेदारी नजारत उप समाहर्ता को, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मेडिकल विंडो और वैक्सीनेशन की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपी गई।

कोलकाता हज हाउस तक यात्रा के लिए बस सेवा की व्यवस्था जिला परिवहन पदाधिकारी को सौंपी गई तथा बिहार सीमा तक स्कॉट की व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।

इसके अलावा, करेंसी कन्वर्जन विंडो की स्थापना हेतु भारतीय स्टेट बैंक, किशनगंज के महाप्रबंधक को, टीवी चैनलों पर प्रचार हेतु सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण को तथा व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बैनर/होल्डिंग लगाने की जिम्मेदारी जिला जन संपर्क एवं सूचना पदाधिकारी को दी गई।

सभी दिए गए निर्देशों का समुचित अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी किशनगंज एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक किशनगंज को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *