पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से बहादुरगंज थाना की पुलिस द्वारा एलआरपी चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
जहां थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार की मौजूदगी में चलाए जा रहे वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग एवं ठाकुरगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग की ओर से आ रहे दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों को रोककर उनके कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित डिक्की में रखे सामानों की जांच की गई।
इस दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वाले दर्जनों वाहन चालकों से सरकारी नियमानुसार पुलिस बल द्वारा लगभग दस हजार रुपये के ई-चालान भी काटे गए।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने कहा कि चालान काटना पुलिस का उद्देश्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आमजन ट्रैफिक नियमों का पालन कर सड़कों पर वाहन चलाएं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही साथ मादक पदार्थों की तस्करी एवं वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा।
सारस न्यूज, बहादुरगंज।
पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से बहादुरगंज थाना की पुलिस द्वारा एलआरपी चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
जहां थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार की मौजूदगी में चलाए जा रहे वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग एवं ठाकुरगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग की ओर से आ रहे दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों को रोककर उनके कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित डिक्की में रखे सामानों की जांच की गई।
इस दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वाले दर्जनों वाहन चालकों से सरकारी नियमानुसार पुलिस बल द्वारा लगभग दस हजार रुपये के ई-चालान भी काटे गए।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने कहा कि चालान काटना पुलिस का उद्देश्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आमजन ट्रैफिक नियमों का पालन कर सड़कों पर वाहन चलाएं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही साथ मादक पदार्थों की तस्करी एवं वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा।
Leave a Reply