सारस न्यूज, बहादुरगंज।
किशनगंज जिले में जहां वक्फ़ बिल के आने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, वहीं एक तरफ जेडीयू पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं ने जदयू का दामन छोड़ दिया है और इस बिल का विरोध कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जहां बहादुरगंज विधानसभा से 4 बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने कांग्रेस का दामन छोड़ एआईएमआईएम पार्टी में शामिल हो गए हैं। वहीं गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
तस्वीर में वे पार्टी के एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के साथ हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन भी शामिल हैं। संदर्भ में पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट करते हुए कहा कि “देश के हालात देखते हुए उन्होंने एआईएमआईएम पार्टी जॉइन की है।”
