सारस न्यूज, अररिया।
रविवार की रात अररिया में शादी के जश्न का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब तेज रफ्तार दुल्हन की स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को बुरी तरह रौंद दिया। हादसा नगर थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोर के पास एनएच-327 ई पर हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंगाल के रायगंज से रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा गांव जा रही दुल्हन जयती कुमारी (पिता राजेश पासवान) की स्कॉर्पियो ने स्प्लेंडर बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी और करीब 50 मीटर तक बाइक को घसीटते हुए ले गई। बाइक सवार युवक, चंद्रशेखर कुमार (पिता साठी दास, निवासी कुरवा लक्ष्मीपुर, थाना सिमराहा) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर पर गहरी चोट आई है और वह फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। नगर थाना के सअनि सह मुंशी पुष्कर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दुल्हन सहित वाहन और उसके परिजनों को तत्काल हिरासत में लेकर नगर थाना भेज दिया।
डॉक्टरों के मुताबिक, घायल युवक का सिर में गहरा जख्म होने के चलते तत्काल सिटी स्कैन कराने की आवश्यकता पड़ी है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई थी, जिससे सड़क पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।
खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच जारी थी। दुल्हन और उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है