• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीएसएफ स्कूल कदमतला में आपदा प्रबंधन और सुरक्षा पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।

बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी रेजिडेंशियल स्कूल, कदमतला में शनिवार को आपदा प्रबंधन और विद्यालय सुरक्षा पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर एनडीआरएफ द्वितीय बटालियन, कोलकाता की 12 सदस्यीय टीम निरीक्षक नीरज लिम्बू के नेतृत्व में तथा डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार के मार्गदर्शन में उपस्थित रही। टीम ने प्रतिभागियों को एनडीआरएफ की कार्यशैली, विद्यालय सुरक्षा की मूल अवधारणाओं और स्कूल आपदा प्रबंधन योजना (SDMP/SDMC) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

निरीक्षक नीरज लिम्बू व उनकी टीम ने छात्रों को CPR, FBAO, रक्तस्राव रोकथाम, हड्डी फ्रैक्चर (स्प्लिटिंग), रस्सी बचाव तकनीक (Rope Rescue), अग्निशमन उपकरणों का उपयोग जैसे जीवनरक्षक कौशल का व्यावहारिक (हैंड्स-ऑन) प्रशिक्षण भी प्रदान किया। इसके साथ ही भूकंप, बाढ़, तूफान, आकाशीय बिजली और सर्पदंश से सुरक्षा के उपाय भी विद्यार्थियों को विस्तार से सिखाए गए।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना मिश्रा, सभी शिक्षक एवं करीब 800 छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। समापन अवसर पर प्रधानाचार्या ने डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार को पौधा भेंट कर सम्मानित किया तथा निरीक्षक नीरज लिम्बू व उनकी टीम के सराहनीय योगदान की प्रशंसा की।

पूरा कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *