Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कश्मीर में हुई हत्या को लेकर नक्सलबाड़ी में भाजपा ने निकाली विरोध रैली।

सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।


कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की बेरहमी से हत्या के विरोध में रविवार को भाजपा हाथीघिस्सा मंडल की ओर से विरोध रैली निकाली गई। यह रैली हाथीघिस्सा हाई स्कूल के मैदान से शुरू होकर हाथीघिस्सा मोड़ पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने पथावरोध किया। इस संबंध में माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन ने कहा कि आतंकवादियों ने जिस तरह कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी है, वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार उचित से उचित कदम उठा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि अबकी बार ऐसा प्रहार हो कि पाकिस्तान के पालतू आतंकवादी दशकों तक सिर ना उठा सकें। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने धर्म देखकर पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। यह हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है। यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस दिन विधायक आनंदमय बर्मन ने बंगाल में हुए स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में 26 हजार शिक्षकों की नौकरियों की चोरी और मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की हत्या के खिलाफ भी आवाज उठाई। भाजपा नेताओं ने कहा कि बंगाल में जिस तरह से मुस्लिम अत्याचार कर रहे हैं और तृणमूल कांग्रेस की सरकार मिलकर साथ दे रही है, वह चिंताजनक है। भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *