सारस न्यूज, अररिया।
रविवार को भरगामा प्रखंड के रामपुर सहित कई पंचायतों में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसंपर्क अभियान की प्रगति की समीक्षा करना और आगामी राजनीतिक रणनीति को मजबूती देना था।
पूर्व विधायक यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनती है तो राज्यवासियों को हर माह 200 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाएगी। महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए ‘माई-बहन मान योजना’ शुरू की जाएगी, जिसके तहत प्रत्येक महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके अलावा वृद्धजन, दिव्यांगजन और विधवा पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह किए जाने का वादा भी उन्होंने दोहराया।
जनसंवाद के दौरान श्री यादव ने कार्यकर्ताओं के बीच तेजस्वी यादव की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विशेष कैलेंडर का वितरण किया। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर पहुंचकर पैदल यात्राओं व जनसंवाद अभियानों के माध्यम से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं।
बैठक में प्रो. सुरेश यादव, भूपनारायण मेहता, राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, मुन्ना मेहता, सुनील कुमार मेहता, योगेंद्र मेहता, दिनेश कुमार मेहता, मिथलेश कुमार मेहता, चंदन मेहता, श्रीकांत मेहता समेत कई पंचायत प्रतिनिधि और सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने संगठन को मजबूत करने और राजद के संदेश को आम जनता तक पहुँचाने का संकल्प लिया।