Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जनसुराज का बिगुल: बिहार में नई व्यवस्था की नींव रखने को तैयार।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बिहार में बेहतर शासन व्यवस्था की दिशा में बड़ा कदम उठाने के लिए जनसुराज पार्टी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यह बात जनसुराज के जिलाध्यक्ष मुसब्बिर आलम ने लहरा चौक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि शराबबंदी एक सराहनीय पहल है, लेकिन वर्तमान में इसका प्रभावी क्रियान्वयन दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने मांग की कि हाल ही में हुई जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाएं और राजनीति में सभी वर्गों की जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

मुसब्बिर आलम ने बताया कि पार्टी राज्यव्यापी बदलाव के लिए तीन प्रमुख मुद्दों को लेकर आंदोलन की तैयारी में है। “हमने बिहार को नई दिशा देने का प्रण लिया है,” उन्होंने दोहराया।

कोर कमिटी सदस्य और किशनगंज प्रभारी डॉ. विजय प्रसाद ने जानकारी दी कि 11 मई से जनसुराज नेता प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव से जन-जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे। यह अभियान प्रत्येक पंचायत में घर-घर जाकर चलाया जाएगा, जिससे यह पता लगाया जाएगा कि वर्तमान सरकार की योजनाओं से आम जनता को वास्तव में लाभ मिला या नहीं।

कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल से 7 मई तक प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, इसके बाद 8 से 10 मई तक धरना-प्रदर्शन होंगे।

जिला प्रवक्ता नेहाल अख्तर ने कहा कि अगर जनसुराज सत्ता में आती है तो महिलाओं को 4 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए रोजगार जैसे मुद्दों पर गंभीरता से काम किया जाएगा।

महिला समिति की राज्य कार्यवाह सदस्य शाइस्ता शबाना ने बताया कि 28 अप्रैल से 11 मई तक पूरे जिले और पंचायत स्तर पर विभिन्न जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *