Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न – किशनगंज जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सख्त कदम।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

हिट एंड रन के iRAD पोर्टल पर प्रदर्शित कुल मामले 94 हैं, जिनमें से 56 मामलों को मुआवजे हेतु GIC को भेजा गया है।

नॉन-हिट एंड रन के मामले 174 हैं, जिनमें से 137 मामले न्यायाधिकरण को भेजे गए हैं।

जिले में सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति के अनुसार iRAD पर 268 और eDAR पर 133 प्रविष्टियाँ दर्ज हैं।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 से 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित FIR की सूची RAD पोर्टल से प्राप्त कर सभी थाना अध्यक्षों को eDAR पर शीघ्र प्रविष्टि हेतु निर्देश दिया गया है।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद ने जानकारी दी कि पश्चिम पाली चौक एवं ठाकुरगंज रोड के निकट ऑटो/ई-रिक्शा स्टैंड का निर्माण 10 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

रात्रि दुर्घटनाओं को रोकने हेतु स्ट्रीट लाइट, कैट्स आई/स्टड्स, रेट्रो रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड तथा सड़क किनारे पेड़ों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाएंगे।

बहादुरगंज-किशनगंज एवं ठाकुरगंज-किशनगंज रोड पर गति सीमा साइन बोर्ड लगाए जाने तथा 3डी ज़ेब्रा क्रॉसिंग के निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु निर्देश दिया गया है।

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा लगातार विशेष जांच अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है तथा सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।

अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।

जन जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा से संबंधित फ्लेक्स-बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही, शिक्षा विभाग के सहयोग से सभी विद्यालयों में बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

खगड़ा गुमटी के पास नए फ्लाईओवर निर्माण हेतु रेलवे और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ संयुक्त स्थल निरीक्षण किया गया है।

रामपुर बहादुरगंज मोड़ पर गोलंबर एवं आरओबी निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजा गया है।

बंगाल से आने वाली ऑटो/टोटो को चिन्हित स्थलों पर रोकने हेतु बैरिकेटिंग की जाएगी। इसके लिए पश्चिम पाली, धर्मगंज, कैलटेक्स आदि स्थानों पर बैरिकेटिंग एवं ट्रैफिक लाइट स्थापना हेतु अलग से आवंटन की मांग करने का निर्देश दिया गया।

कैलटेक्स मोड़ पर अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया।

किशनगंज के मॉलों में पार्किंग सुविधा सुनिश्चित करने हेतु नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया है।

जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित कार्यों को समयबद्ध ढंग से निष्पादित करें तथा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण गंभीरता से कार्य करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *