Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ओमिक्रोन लहर को देखते हुए बचाव हेतु शतप्रतिशत टीकाकरण जरुरी – सिविल सर्जन, किशनगंज

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।

जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण होने तक जारी है महाभियान। इनकार करने वाले को डी आई ओ ने समझाकर करवाया टीकाकरण।

किशनगंज 09 दिसम्बर। किशनगंज जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। कोविड से सुरक्षा और इस घातक महामारी का प्रभाव को खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन सबसे कारगर उपाय है, पर इसके साथ सतर्कता और सावधानी भी बेहद जरूरी है। इसलिए, जो भी व्यक्ति अबतक किसी कारण वश वैक्सीन नहीं ले पाएं है, वह जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराएं और जो पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज लेने की निर्धारित समयावधि पूरा कर चुके हैं, वह भी निर्धारित समय पर वैक्सीन लें। इसके साथ सतर्कता और सावधानी भी जारी रखें और इस घातक महामारी के खतरे से दूर रहें। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा की जिले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित होने तक अभियान जरी रहेगा उन्होंने बताया की संक्रमण का खतरा उत्पन्न नहीं हो, इसके मद्देनजर कोविड जाँच अभियान भी तेज कर दी गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग हर जरूरी कदम भी उठा रही है। मिशन, सिर्फ एक ही है – जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने और इस घातक महामारी के प्रभाव को खत्म करने की है।

ओमिक्रोन लहर को देखते हुए बचाव हेतु शतप्रतिशत टीकाकरण जरुरी:
सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रशाद ने बताया जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश निर्देशानुसार 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के दौरान जिले में 12,56,751 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें 8,15,798 लोगों को टीका का पहला व 4,40,953 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया। अभियान को लेकर जिले में कुल 179 स्थानों पर टीकाकरण सत्र का संचालन किया जा रहा है ।उन्होंने बताया की ओमिक्रोन लहर को देखते हुए बचाव हेतु शतप्रतिशत टीकाकरण जरुरीहै वही जिलाधिकारी के निर्देश पर एक तरफ क्षेत्र में जहां सघन जागरूकता अभियान संचालित किये जा रहे है।

महत्वपूर्ण साबित हुआ प्रखंडवार वार रूम का संचालन
सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रशाद ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों के पूर्ण टीकाकरण का प्रयास आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में रिफ्यूजल रिस्पांस टीम व प्रखंडवार संचालित वार रूम की भूमिका महत्वपूर्ण साबित हुईृ। एक तरफ जहां रिफ्यूजल रिस्पोंस टीम चिह्नित इलाकों में लोगों को समझा कर टीकाकृत करने के प्रयास में जुटे रहे। वहीं आशा कार्यकर्ता की सक्रियता की वजह से टीका का अब तक कोई डोज नहीं लेने वाले बहुत से लोगों का टीकाकरण अभियान के दौरान संभव हो सका है। डीपीएम स्वास्थ्य डॉ मुनाजिम ने बताया कि प्रखंडवार संचालित वार रूम ने भी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वार रूम के माध्यम से लगातार ड्यू लिस्ट के आधार पर लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें नजदीक सत्र की जानकारी दी जाती है । इससे लोगों को टीका लेने में काफी सहूलियत हुई। लिहाजा दूसरे डोज के मामले में हमारा प्रदर्शन बेहतर साबित हो सका।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने समझा कर लोगों को सुरक्षा डोज लेने के लिये किया राजी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि महाभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के दिशानिर्देश पर प्रखंडवार संचालित अभियान की निगरानी व अनुश्रवण के लिये वरीय स्वास्थ्य अधिकारी बहाल किये गये थे । प्रखंड स्तर पर स्थानीय बीडीओ को अभियान की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया था जिसका जिलाधिकारी अभियान से जुड़ी तमाम गतिविधियों पर नजर बनाये हुए थे । इस दौरान यूनिसेफ, केयर, डब्ल्यूएचओ सहित अन्य सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि भी क्षेत्र में लोगों को समझा कर टीकाकरण के लिये राजी करने के प्रयास में जुटे हैं। जिले के बहादुरगंज प्रखंड के कम आच्छादन वाले इलाकों में हीं डॉ निशार अहमद की अगुवाई में डब्लू एच ओ के शाद अह्मद् , सामुदायिक समन्वयक प्रतिमा के साथ बहादुरगंज प्रखंड में सक्रिय हैं।अभियान के क्रम में डीपीएम् डॉ मुनाजिम सभी प्रखंड में समन्वय स्थापित कर अभियान के सफल संचालन का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान आशा, जीविका, टोला सेवक, विकास मित्र सहित अन्य भी टीकाककरण को लेकर लोगों को उत्प्रेरित करने संबंधी गतिविधियों में दिन भर जुटे रहे।

अभियान में टीकाकरण से वंचित बुजुर्गों के साथ बड़ी संख्या में गर्भवती व धात्री महिलाओं ने लगाया टीका –
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि महाअभियान के क्रम में घर-घर जाकर वंचितों का टीकाकरण किया गया है। जिले में विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन बेहद सफल साबित हुआ। अभियान में 2045 हजार व्यक्ति को प्रथम एवं 9071 हजार व्यक्ति को दूसरा डोज दिया गया है। साथ ही कई महिलाये गर्भवती माता एवं बुजुर्गो जिन्होंने सर्वे के दौरान इंकार किया था उनको टीका दिलाने में कामयाबी मिली है। सामूहिक तौर पर हम इसे दूर करने की कोशिशों में जुटे हैं। जल्द ही जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति का भरोसा उन्होंने जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *