Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शेखपुरा के लाल ने रचा इतिहास, जेएनयू अध्यक्ष बने नितीश कुमार।

सारस न्यूज, अररिया ।

जेएनयूएसयू चुनाव 2025 के परिणाम आते ही भरगामा प्रखंड के शेखपुरा गांव में जश्न का माहौल छा गया। गांव के होनहार बेटे नितीश कुमार ने देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र संघ अध्यक्ष का पद अपने नाम कर लिया है।

रविवार देर रात घोषित नतीजों में वामपंथी गठबंधन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) व डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ्रंट (डीएसएफ) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय पैनल की चार में से तीन सीटों पर कब्जा जमाया। नितीश को कुल 1701 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शिखा स्वराज को 1430 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार 271 मतों से जीत दर्ज की।

वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी एक सीट जीतकर एक दशक बाद केंद्रीय पैनल में वापसी दर्ज कराई।

भरगामा प्रखंड अंतर्गत शेखपुरा गांव निवासी स्व. स्वामी राजवल्लभ बाबा के पौत्र व प्रोफेसर प्रदीप यादव के पुत्र नितीश कुमार ने कड़ी मेहनत व प्रतिभा के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। नितीश अपने भाई-बहनों में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने दसवीं की पढ़ाई फारबिसगंज के सरस्वती शिशु मंदिर से, 12वीं की पढ़ाई पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया से तथा स्नातक की डिग्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त की। वर्तमान में वे जेएनयू से पीएचडी कर रहे हैं।

यह साबित करता है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो छोटे से गाँव या जिले से भी निकलकर देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में नेतृत्व की कमान संभाली जा सकती है। बिहार के युवाओं की यह चेतना आने वाले समय में शिक्षा, राजनीति व सामाजिक बदलाव के नए अध्याय लिखेगी।

नितीश की इस ऐतिहासिक जीत पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। नरपतगंज के विधायक जयप्रकाश यादव समेत प्रो. उमेश यादव, दिलीप कुमार यादव, अरविंद कुमार यादव, प्रशांत कुमार, सुशांत आनंद, इंजीनियर नवनीत, डॉ. अभिनव, विशाल, मिठू, दिव्यांश, गौतम, गगन राज, रविंद्र कुमार यादव, संजीव कुमार यादव, सानू यादव ने नितीश को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *