Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन डकैती कांड का 24 घंटे में खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

किशनगंज: कोचाधामन थाना क्षेत्र में घटित डकैती की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर उद्भेदन करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 अप्रैल 2025 को अजुज (परिवर्तित नाम) नामक युवक ने कोचाधामन थाना में आवेदन देकर बताया कि 27 अप्रैल की रात करीब 1 बजे कुछ अज्ञात अपराधियों ने उसके घर में घुसकर हथियार के बल पर नकद राशि और अन्य सामान की डकैती की थी। इस मामले में थानाध्यक्ष द्वारा तत्परता दिखाते हुए एफआईआर दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक किशनगंज के दिशा-निर्देशन में गठित विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर इस मामले में शामिल अभियुक्त अजुज उर्फ अजुजुर्रहमान को कोचाधामन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी का मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपने अपराध को स्वीकार किया है।

इस कार्रवाई में गोविंद कुमार (अनु.पु.प.नि.), सहायक अवर निरीक्षक नरेश सिंह, जमादार अब्दुल रशिद, और सशस्त्र बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

किशनगंज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *