राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के सम्राट अशोक भवन में भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक मुख्य अतिथि किशनगंज सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद, कटिहार बीएसएनएल के डीजीएम विन्दावन बेहरा, भागलपुर बीएसएनएल के ईबी मार्केटिंग अरविंद कुमार सिंह, किशनगंज बीएसएनएल डीई प्रमोद कुमार की मौजूदगी में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद ने सलाहकार बैठक में कहा कि सुचारू रूप से बीएसएनएल की विभिन्न सेवाएं आम जनता तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह टावर का निर्माण किया जाए। साथ ही बीएसएनएल के प्रति आम जनता को जागरूक किया जाए।
वहीं इस दौरान कटिहार बीएसएनएल के डीजीएम विन्दावन बेहरा ने कहा कि किशनगंज जिले में अब तक 64 बीएसएनएल के टॉवर सुचारू रूप से किशनगंज की आम जनता को सेवाएं दे रहे हैं। जिले में और 110 टॉवर लगाए जाएंगे, जिसके लिए कार्य प्रक्रिया प्रगति पर है। बैठक में मौजूद किशनगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए बीएसएनएल के फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। कटिहार बीएसएनएल डीजीएम विन्दावन बेहरा ने समस्याओं के पूर्ण रूप से निदान को लेकर आश्वासन और भरोसा दिलाया। कहा, जल्द ही आप लोगों की समस्याएं दूर कर दी जाएंगी।