Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डॉ जावेद आजाद ने पोठिया में योजनाओं की समीक्षा कर दी विकास कार्यों में तेजी लाने की हिदायत।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज के सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद ने शुक्रवार को पोठिया प्रखंड का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। प्रखंड कार्यालय में आयोजित इस समीक्षा बैठक में सांसद ने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली और जनहित में निष्पक्ष व समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे ज़रूरतमंदों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। सांसद ने स्पष्ट किया कि अब हर महीने दो बार प्रखंड स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी ताकि योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।

समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य सेवाएं, जनवितरण प्रणाली, शौचालय निर्माण, राशन कार्ड वितरण, पारिवारिक लाभ योजना, श्रम कार्ड, आंगनबाड़ी सेवाएं और जीविका समूह से जुड़े कार्यों पर विशेष चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोग जब अंचल या प्रखंड कार्यालय पहुंचें तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो और उनका काम प्राथमिकता के आधार पर हो।

इस बैठक में बीडीओ मो. आसिफ, सीओ मोहित राज, बीपीआरओ मो. सादाब अनवर, कार्यक्रम पदाधिकारी ऋषि प्रकाश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. शाहिद रजा अंसारी, सीडीपीओ प्रियंका श्रीवास्तव, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान आदिल, सांसद प्रतिनिधि एहसान हसन, छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम, पूर्व मुखिया नासिर आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मास्टर इनामुल हक, युवा जिला उपाध्यक्ष सुमेर आलम और मो. सईदुल भी बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *