राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन कार्यालय कक्ष में किया गया।
बैठक में कृषि विभाग, आत्मा, उद्यान विभाग, गव्य विकास, पशुपालन, विद्युत, सहकारिता, मत्स्य सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य में प्रगति लाई जाए एवं खरीफ 2025 के लिए धान, अरहर आदि बीजों को अनुदानित दर पर किसानों को समय पर उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसके अतिरिक्त, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देशित किया गया कि बंद पड़े नलकूपों को चालू करने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि खरीफ मौसम में किसानों को सिंचाई संबंधी कोई असुविधा न हो।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक (रसायन), सहायक निदेशक (कृषि अभियांत्रण), सहायक निदेशक (शस्य प्रक्षेत्र), जिला मत्स्य पदाधिकारी, प्रभारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह बैठक खरीफ मौसम की पूर्व तैयारी एवं किसानों को समय पर लाभ पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।