सारस न्यूज, अररिया।
दिव्यांग बच्चों के लिए जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन 05 मई 2025 से 15 मई 2025 तक किया जा रहा है। इस विशेष शिविर में जिले के सभी दिव्यांग बच्चों, जिनकी आयु 0-18 वर्ष के बीच है, की पहचान कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा UDID कार्ड दिया जाना है।
उक्त विशेष शिविर के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार द्वारा आदेश जारी कर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस शिविर में प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया है, और दिव्यांग बच्चों का डाटा तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया को उपलब्ध कराना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी उक्त संग्रह किए गए डाटा को सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, अररिया को उपलब्ध कराएंगे।
जिला स्तर पर सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, अररिया को इस कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और सभी संबंधितों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा। जिला पदाधिकारी महोदय के स्तर से सभी प्रखंडों में विशेष शिविर आयोजन को लेकर आदेश जारी किया गया है। यह शिविर 05 से 15 मई 2025 तक लगाया जाएगा। इसका उद्देश्य सभी दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सभी प्रकार की योजनाओं के लाभ से जोड़ना है, जिससे उन सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।