Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजनीतिक मंथन शिविर में प्रस्तावित 14 मांगों पर जातिगत जनगणना पर लगी मोहर, निकाली गई आभार यात्रा।

राहुल कुमार, सारस न्यूज किशनगंज।


राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले किशनगंज शहर के पूरवपाली से कैल्टेक्स चौक तक आभार यात्रा निकाली गई। राजनीतिक मंथन शिविर में प्रस्तावित 14 मांगों में से जातिगत जनगणना पर मोहर लगने को लेकर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद व्यक्त करते हुए यह यात्रा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुख्तार आलम के नेतृत्व में निकाली गई।

इस दौरान प्रधानमंत्री के जयकारे के साथ पार्टी के सभी लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजनीतिक मंथन शिविर में प्रस्तावित 14 मांगों में से जातिगत जनगणना को स्वीकृति देने पर हम सभी में हर्ष का माहौल है।

जिला अध्यक्ष मुख्तार आलम ने बताया कि राजनीतिक मंथन शिविर में प्रस्तावित 14 मांगों में से जातिगत जनगणना पर मोहर लगने को लेकर हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गठबंधन के तमाम राजनीतिक नेताओं का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। इन्हीं के प्रति आभार प्रकट करने हेतु आज यह आभार यात्रा रैली राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा निकाली गई।

इस आभार यात्रा रैली में मुख्य रूप से शामिल थे—लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुख्तार आलम, प्रधान महासचिव राजू पासवान, सचिन शमशेर आलम, शहजादा परवेज, आनंद बसाक, धर्मवीर, मितन दा, राजकुमार बसाक, अजीत कुमार, सरफराज आलम एवं अन्य कार्यकर्ता।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *