सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बीते दिनों दो गुटों के बीच हुई मारपीट मामले में बहादुरगंज पुलिस ने दूसरे पक्ष के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए जेल भेजा है। बताते चलें कि मामला बीते दो महीने पूर्व थाना क्षेत्र के खाड़ीबस्ती बनगामा का है, जहां एक शादी समारोह में डीजे नहीं बजाने को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि लोग एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन गए। शादी समारोह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। नतीजा यह हुआ कि एक पक्ष के कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका इलाज डायल 112 की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर अस्पताल पहुंचाकर कराया गया।
वहीं मामले को लेकर ग्रामीणों ने पंचायती बुलाई, जहां फिर से मारपीट शुरू हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। मामले में खाड़ीबस्ती बनगामा निवासी नादिर आलम, पिता अमालोद्दीन ने कुल 29 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 102/25 दर्ज कराई और पुलिस पदाधिकारियों से न्याय की फरियाद लगाई।
जिस क्रम में बहादुरगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड के नामजद अभियुक्त सद्दाम, पिता जमालुद्दीन को गिरफ्तार कर रविवार के दिन न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने कहा कि मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
