सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के सातभाइया में सेब से लदी एक लारी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में लारी चालक और खलासी घायल हो गए। घायलों की पहचान फवाद अहमद और उमर जब्बार के रूप में हुई है। दोनों कश्मीर के निवासी हैं। सोमवार की सुबह कश्मीर से सिलीगुड़ी जाते समय सातभाइया मोड़ पर लारी मगुरमारी नदी में गिर गई। बताया गया कि चालक को नींद आने के कारण यह दुर्घटना हुई। घायल चालक और खलासी को नक्सलबाड़ी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी ट्रैफिक गार्ड के कर्मी मौके पर पहुंचे। ट्रैफिक विभाग के प्रभारी समीर घोष ने बताया कि क्रेन की मदद से लारी को निकाल लिया गया है। दुर्घटना के कारण एशियन हाइवे पर लगा बैरिकेड भी टूट गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
