राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर मंगलवार को किशनगंज प्रखंड अंतर्गत टेउसा पंचायत के पंचायत भवन में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी किशनगंज के चेयरमैन डॉ. इच्छित भारत ने दीप प्रज्वलित कर किया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में भारी संख्या में पंचायत के लोग पहुंचकर स्वास्थ्य जांच करवाए तथा निशुल्क दवाइयां लीं। इस दौरान पंचायत के लोगों ने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी किशनगंज का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हर महीने हो, ताकि लोग निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा सकें। इस दौरान इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी किशनगंज के वाइस चेयरमैन शंकर लाल महेश्वरी, इंडियन रेडक्रॉस किशनगंज के सचिव मिक्की साहा, टेउसा पंचायत की मुखिया साजेदा खातून, सरपंच मौसिर आलम, वार्ड सदस्य वीरेंद्र चौहान, सेविका कोहिली देवी, मुखिया प्रतिनिधि मैउद्दीन उर्फ कल्लू, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य सुरोजित दास, सुमित साहा, सौरभ कुमार मौजूद थे।