Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फारबिसगंज के ढोलबज्जा पंचायत में मकई के खेत से 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद, इलाके में सनसनी।

सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा पंचायत के विशनपुर वार्ड संख्या 07 में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब कसबा केनाल 28 आरडी से पश्चिम स्थित एक मकई के खेत से लगभग 35 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव की स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण क्षेत्र में तेज दुर्गंध फैल गई, जिससे लोग शव के पास तक नहीं जा सके।

स्थानीय जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह कुछ महिलाएं घास काटने खेत की ओर गई थीं, तभी उनकी नजर खेत में पड़े शव पर पड़ी। महिलाओं ने शोर मचाया, जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

शव की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अनि अमित राज, आकाश कुमार समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों में उप प्रमुख प्रतिनिधि मीर सायबान, टुनटुन खान, नईम खान, कफील खान, भाजपा नेता दिलीप पटेल सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

क्या बोले थानाध्यक्ष?
थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि में शव की स्थिति देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव 8 से 10 दिन पुराना हो सकता है। मामले में सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *