Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत आज अररिया में होगा ब्लैकआउट: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की वालंटियर्स के साथ तैयारी।

सारस न्यूज, अररिया।


जिला पदाधिकारी, अररिया, अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, अररिया, अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में पूर्व सैनिक, आपदा मित्र, स्काउट, एनसीसी के वालंटियर्स के साथ आज ब्लैकआउट को सफल बनाने हेतु समाहरणालय स्थित परमान सभागार में ब्रीफिंग बैठक आहूत की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के तहत आज संध्या 7 बजे से 7 बजकर 10 मिनट तक अररिया में ब्लैकआउट किया जाएगा। इस दौरान 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट की स्थिति होगी। इमरजेंसी सायरन बजने के बाद बिजली कनेक्शन स्वतः बंद हो जाएगा। हमें इस दौरान ब्लैकआउट की स्थिति बनानी है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान अपने घरों में इनवर्टर, जेनरेटर आदि का भी उपयोग नहीं करेंगे। सफर के दौरान भी निर्धारित अवधि में बाइक, ऑटो व अपने अन्य वाहन को एक जगह लगाकर लाइट ऑफ रखने की अपील उन्होंने की, ताकि जिले में मॉक ड्रिल का सफल आयोजन संभव हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान जो ब्लैकआउट की स्थिति बनानी है, उससे अस्पताल एवं एंबुलेंस सेवाओं को अलग रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं पूर्ववत बनी रहेंगी, ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े।
जिलाधिकारी ने कहा कि पहले चरण की मॉक ड्रिल महज अररिया शहरी क्षेत्र में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा सिविल डिफेंस सिस्टम पूरी तरह एक्टिव है, उनसे समुचित सहयोग मिल रहा है। इसलिए आप सभी आज के इस ब्लैकआउट को सफल बनाने में पूरी तरह सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें जागरूक एवं भविष्य में उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति में स्वयं को तैयार रखने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। यह ब्लैकआउट एक प्रकार की मॉक ड्रिल है, जिससे किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है।

मॉक ड्रिल का शेड्यूल:

  • शाम 07:00 बजे सायरन बजेगा।
  • 07:00 से 07:10 तक सभी लाइट बंद रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *