अररिया में जनसभा और प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बोले जन सुराज प्रमुख — कहा, अब नीतीश और मोदी के बाद जनता को प्रशांत पर दांव लगाना चाहिए
अररिया | संवाददाता विशेष बिहार की सियासत में बदलाव की नई पटकथा लिखने निकले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने मंगलवार को अररिया जिले में अपने दौरे के दौरान कई बड़े राजनीतिक बयान देकर हलचल मचा दी। नरपतगंज की जनसभा और अररिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने राजद, जदयू और बीजेपी — तीनों दलों पर तीखा हमला बोला।
“बीजेपी के डर से मुसलमान जल रहे हैं, और राजद लालटेन में तेल डाल रहा है”
प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा,
“बीजेपी के डर से मुसलमान लालटेन में किरासन तेल बनकर जल रहे हैं। रोशनी कहीं और हो रही है और मुसलमानों के बच्चों को अंधेरे में छोड़ दिया गया है। राजद ने उन्हें सिर्फ वोट बैंक बनाकर इस्तेमाल किया है, असल में उनकी बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किया।”
उन्होंने आगे कहा कि मुसलमानों को गलत नेतृत्व का खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है। इस्लाम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक हक और इंसाफ के साथ खड़े नहीं होंगे, तब तक हालात नहीं बदलेंगे।
राजद पर खुलकर हमला, कहा — ठगने का काम कर रही है पार्टी
राजद को सीधे तौर पर निशाने पर लेते हुए पीके ने कहा:
“राजद ठगने का काम कर रही है। लालटेन में मुसलमान किरासन की तरह जलते रहे, पर रोशनी राजद के घर पहुंची। अब समय है कि मुसलमान और आम जनता सच्चे नेतृत्व की पहचान करें।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दशकों तक जनता को जाति और धर्म के नाम पर बांटकर सत्ताएं हासिल की गईं, लेकिन मूल समस्याएं — शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार — जस की तस हैं।
नीतीश और मोदी को देख चुके, अब प्रशांत पर भरोसा करें: PK
प्रशांत किशोर ने अपनी 5,000 गांवों की पदयात्रा का ज़िक्र करते हुए कहा:
“हमने पैदल चलकर जनता से सीधे संवाद किया है। लोगों की बात सुनी है, दर्द समझा है। नीतीश कुमार को आपने 20 साल देखा, नरेंद्र मोदी को भी 10 साल। अब जनता को चाहिए कि एक बार प्रशांत किशोर पर भरोसा करे।”
उन्होंने दावा किया कि जन सुराज पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और यह सिर्फ एक राजनीतिक विकल्प नहीं, बल्कि ‘जनता का राज’ स्थापित करने की कोशिश है।
बिहार की राजनीति में नई लहर?
प्रशांत किशोर के यह बयान ऐसे समय पर आए हैं जब राज्य में चुनावी समीकरण बदलते नज़र आ रहे हैं। सीमांचल के मुसलमानों को लेकर दिया गया उनका तीखा बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन चुका है। सवाल यह है कि क्या PK वाकई बिहार की राजनीति को एक नया विकल्प दे पाएंगे?
सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया में जनसभा और प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बोले जन सुराज प्रमुख — कहा, अब नीतीश और मोदी के बाद जनता को प्रशांत पर दांव लगाना चाहिए
अररिया | संवाददाता विशेष बिहार की सियासत में बदलाव की नई पटकथा लिखने निकले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने मंगलवार को अररिया जिले में अपने दौरे के दौरान कई बड़े राजनीतिक बयान देकर हलचल मचा दी। नरपतगंज की जनसभा और अररिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने राजद, जदयू और बीजेपी — तीनों दलों पर तीखा हमला बोला।
“बीजेपी के डर से मुसलमान जल रहे हैं, और राजद लालटेन में तेल डाल रहा है”
प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा,
“बीजेपी के डर से मुसलमान लालटेन में किरासन तेल बनकर जल रहे हैं। रोशनी कहीं और हो रही है और मुसलमानों के बच्चों को अंधेरे में छोड़ दिया गया है। राजद ने उन्हें सिर्फ वोट बैंक बनाकर इस्तेमाल किया है, असल में उनकी बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किया।”
उन्होंने आगे कहा कि मुसलमानों को गलत नेतृत्व का खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है। इस्लाम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक हक और इंसाफ के साथ खड़े नहीं होंगे, तब तक हालात नहीं बदलेंगे।
राजद पर खुलकर हमला, कहा — ठगने का काम कर रही है पार्टी
राजद को सीधे तौर पर निशाने पर लेते हुए पीके ने कहा:
“राजद ठगने का काम कर रही है। लालटेन में मुसलमान किरासन की तरह जलते रहे, पर रोशनी राजद के घर पहुंची। अब समय है कि मुसलमान और आम जनता सच्चे नेतृत्व की पहचान करें।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दशकों तक जनता को जाति और धर्म के नाम पर बांटकर सत्ताएं हासिल की गईं, लेकिन मूल समस्याएं — शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार — जस की तस हैं।
नीतीश और मोदी को देख चुके, अब प्रशांत पर भरोसा करें: PK
प्रशांत किशोर ने अपनी 5,000 गांवों की पदयात्रा का ज़िक्र करते हुए कहा:
“हमने पैदल चलकर जनता से सीधे संवाद किया है। लोगों की बात सुनी है, दर्द समझा है। नीतीश कुमार को आपने 20 साल देखा, नरेंद्र मोदी को भी 10 साल। अब जनता को चाहिए कि एक बार प्रशांत किशोर पर भरोसा करे।”
उन्होंने दावा किया कि जन सुराज पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और यह सिर्फ एक राजनीतिक विकल्प नहीं, बल्कि ‘जनता का राज’ स्थापित करने की कोशिश है।
बिहार की राजनीति में नई लहर?
प्रशांत किशोर के यह बयान ऐसे समय पर आए हैं जब राज्य में चुनावी समीकरण बदलते नज़र आ रहे हैं। सीमांचल के मुसलमानों को लेकर दिया गया उनका तीखा बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन चुका है। सवाल यह है कि क्या PK वाकई बिहार की राजनीति को एक नया विकल्प दे पाएंगे?
Leave a Reply