Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिव्यांगजनों के यूआईडी कार्ड बनाने के लिए बुनियाद केंद्र में आयोजित शिविर का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण।

सारस न्यूज, अररिया।


समाज कल्याण विभाग के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, अररिया के द्वारा स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित बुनियाद केंद्र में बुधवार को दिव्यांगजनों के लिए यूआईडी कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यूआईडी कार्ड बनवाने के लिए शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे।

इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक सह ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. के.एन. सिंह, पूर्व उपाधीक्षक सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुन्ना कुमार तथा पीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव कुमार बसाक सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगजनों की दिव्यांगता के प्रतिशत की जांच की गई। बताया जाता है कि शिविर में 211 दिव्यांगजनों की जांच की गई।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. के.के. कश्यप ने शिविर में पहुंच कर निरीक्षण किया तथा दिव्यांगजनों से मिलकर उनसे जानकारी ली। मौके पर पीएचसी के बीएचएम सईद उज्जमा, एजाज अहमद, प्रदीप कुमार सिंह, शिवशंकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *