सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
शुक्रवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप स्थित सद्भावना मंडप में दिव्यांगजनों की जांच शिविर का आयोजन जिला पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया। इस शिविर में विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं की जांच की गई।
प्रखंड क्षेत्र के कुल 36 दिव्यांगजनों का पंजीकरण कर चिकित्सकीय दल द्वारा उनकी जांच की गई। इनमें से 20 दिव्यांगों की जांच के उपरांत दिव्यांगता प्रमाणपत्र तैयार किया गया, जिसे सिविल सर्जन के हस्ताक्षर के बाद वितरित किया जाएगा। वहीं शेष 16 दिव्यांगों को आगे की जांच हेतु किशनगंज सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां जांच के बाद उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
शिविर में डॉक्टरों की टीम ने दिव्यांगजनों की बारी-बारी से जांच की, जिसमें कान, मुंह, अंग विकृति आदि से संबंधित दिव्यांगताओं की जांच शामिल रही।
शिविर का विधिवत उद्घाटन बीडीओ सुरेंद्र तांती, एमओआईसी डॉ. रिजवाना तबस्सुम, एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान मुख्य रूप से चिकित्सकीय दल में डॉ. हंजला रशीदी, स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर कुमार, फार्मासिस्ट संतोष झा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।