• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नदी के कहर से बचाव: विधायक सउद आलम ने बूढ़ी कनकई नदी के तटबंध कार्य का लिया जायजा।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।


शुक्रवार को स्थानीय विधायक सउद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड की ताराबारी पंचायत अंतर्गत कांटा गांव के पास बूढ़ी कनकई नदी पर चल रहे तटबंध निर्माण का स्थल निरीक्षण किया। यह कार्य क्षेत्र में हो रहे भूमि कटाव को रोकने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का सूक्ष्म मूल्यांकन किया और संवेदक को कई जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कार्यस्थल पर मानकों से हटकर लगाए गए लकड़ी के पिलरों पर नाराज़गी जताई और स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विधायक ने चेतावनी दी कि यदि यह कार्य समय रहते और मजबूती से नहीं पूरा हुआ, तो आगामी बारिश में जड़झुल्ला उच्च माध्यमिक विद्यालय समेत सैकड़ों घर कटाव की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नियमित निगरानी और कार्य की समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया।

उल्लेखनीय है कि बूढ़ी कनकई नदी, जो दिघलबैंक प्रखंड के पूर्वी भाग से बहती है, बीते कुछ वर्षों में कांटा, फुलगाछी और पदमपुर जैसे इलाकों में गंभीर कटाव कर चुकी है। कई घर, खेत और विद्यालय पहले ही इसकी चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में इस कटाव रोधी परियोजना से ग्रामीणों को राहत की उम्मीद जगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *