• Tue. Dec 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ में अनियमितता से नाराज़ ग्रामीणों का हंगामा, सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

जागीर परासी पंचायत (प्रखंड क्षेत्र): ग्राम पंचायत जागीर परासी के वार्ड संख्या छह से डोम सड़क को जोड़ने वाले मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ निर्माण में घोर अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार नारेबाजी की और ठेकेदार पर निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों में वीरेंद्र सिंह, आशीष सिंह, योगेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, ताराचंद सिंह, महेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, रामानंद सिंह, रीना देवी, धर्मेंद्र सिंह, विशाखा देवी, सहोदरी देवी, पूजा देवी, श्यामानंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, बबिता देवी, महानंद सिंह, संजय सिंह, राजेंद्र सिंह, जयनारायण सिंह और जितेंद्र सिंह शामिल थे।

इन लोगों ने बताया कि सड़क और पुल निर्माण का कार्य 6 करोड़ 20 लाख 38 हजार रुपये की लागत से हो रहा है, लेकिन संवेदक द्वारा नियमों को ताक पर रखकर गुणवत्ताहीन कार्य कराया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में सड़क की टिकाऊपन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *