Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भरगामा अंचल में एडवा का दूसरा सम्मेलन सम्पन्न, महिला सशक्तिकरण व अधिकारों पर जोर।

अररिया: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) भरगामा अंचल का दूसरा सम्मेलन आज प्राथमिक विद्यालय, चांप टोला, वार्ड संख्या 07, मनहलोपट्टी में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता संयुक्त रूप से मीना देवी और मशीना खातुन ने की, जबकि संचालन की ज़िम्मेदारी हलीमा खातुन ने निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत लोगों की स्मृति में एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।

सम्मेलन का उद्घाटन एडवा की बिहार राज्य उपाध्यक्ष रामपरी देवी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने महिलाओं की वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक स्थिति और संविधान प्रदत्त अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने महिलाओं से एकजुट होकर संघर्ष करने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सीपीएम जिला सचिव कामरेड राम विनय राय, भरगामा अंचल सचिव कामरेड शंभू झा, तथा नव-निर्वाचित एडवा उपाध्यक्ष (अररिया अंचल) फुल बानो भी उपस्थित रहे।

सम्मेलन में आगामी 20 मई को प्रस्तावित आम हड़ताल तथा 27 मई को आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन हेतु प्रतिनिधियों का चयन किया गया। साथ ही, एडवा भरगामा अंचल समिति का पुनर्गठन करते हुए 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें तीन पद रिक्त रखे गए।

नव-निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

  • अध्यक्ष: जयतुन खातुन
  • उपाध्यक्ष: हलीमा खातुन, मशीना खातुन
  • सचिव: सैरुण खातुन
  • संयुक्त सचिव: मरीयम खातुन, मीरा देवी
  • कोषाध्यक्ष: मीना देवी

अन्य निर्वाचित सदस्यों में रुपमणी देवी, सरिता देवी, संजू देवी, फुलिया देवी, इंदिरा देवी, सैरुन खातुन और मरियम शामिल हैं।

सम्मेलन के समापन भाषण में सीपीएम जिला सचिव कामरेड राम विनय राय ने नव-निर्वाचित समिति को बधाई देते हुए संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने महिलाओं से सामाजिक न्याय और समानता के लिए आगे आने की अपील की।

इस सम्मेलन में भरगामा अंचल के विभिन्न गाँवों से आईं सैकड़ों महिला साथियों ने भाग लिया, जिससे महिला आंदोलन को नई ऊर्जा प्राप्त हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *