• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फाइनेंस कर्मी की लूट की कहानी निकली झूठी, घटनास्थल के पास से 58,420 रुपये बरामद।

सारस न्यूज़, अररिया।


भारत फाइनांशियल इनक्लुजन लिमिटेड, अररिया शाखा में कार्यरत संगम मैनेजर द्वारा दर्ज करवाई गई ₹1.15 लाख की लूट की शिकायत पुलिस जांच में मनगढ़ंत साबित हुई है। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से मात्र 300 मीटर की दूरी पर रुपये से भरा बैग, एक मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया, जिससे पूरा मामला संदिग्ध हो उठा।

आरोपित की पहचान और घटनाक्रम:
आरोपित कर्मी की पहचान शिवशंकर पासवान (26), निवासी- कुशमाहा रामगंज वार्ड संख्या 07, थाना-जोगबनी के रूप में हुई है। उसने 7 मई को कमलदाहा वार्ड 12 स्थित मदरसा के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की शिकायत नगर थाना में दर्ज करवाई थी। उसके अनुसार, बदमाशों ने उससे ₹1 लाख से अधिक की राशि और जरूरी दस्तावेज लूट लिए।

पुलिस की सतर्कता से हुआ खुलासा:
नगर थाना के एसआई अंकुर और संजीव कुमार के नेतृत्व में की गई गहन छानबीन के बाद मामला पूरी तरह उजागर हो गया। शिवशंकर के बार-बार बदलते बयान और मोबाइल सीडीआर से जांच को नया मोड़ मिला।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही बरामद थैले में ₹58,420 नकद, मोबाइल और सिम कार्ड मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि लूट की कहानी स्वयं बनाई गई थी

कानूनी कार्रवाई:
नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने पुष्टि की कि आरोपी, जो चंद्रा चौक स्थित शाखा में कार्यरत था, ने फर्जी लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपित संगम मैनेजर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *