सारस न्यूज, बहादुरगंज।
न्यायालय के निर्देश पर चोरकट्टा कुढेला गांव स्थित एक फरार आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि अभियुक्त सरवर आलम, पिता स्व. अजीमुद्दीन, के विरुद्ध बहादुरगंज थाना में वर्ष 2009 में एक महिला द्वारा बलात्कार के मामले में थाना कांड संख्या 42/2009, दिनांक 12/05/2009 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तत्कालीन अनुसंधानकर्ता द्वारा आरोपी के विरुद्ध दिनांक 30/12/2009 को न्यायालय में चार्जशीट दायर की गई थी।
इसी क्रम में न्यायालय के आदेश पर सोमवार को फरार आरोपी सरवर आलम के घर पर पुलिस टीम द्वारा कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने आरोपी के घर का दरवाज़ा, खिड़की, पलंग समेत अन्य आवश्यक सामान की कुर्की कर, उसे पड़ोस के एक व्यक्ति को जमानतनामे पर सुपुर्द कर सुरक्षा हेतु रखा।