• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज: लोहार पट्टी रोड पर ‘साहिल्स सिलाई मशीन’ शोरूम का भव्य शुभारंभ।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज शहर के लोहार पट्टी रोड पर ‘Sahils Silai Machine’ नामक एक नए सिलाई मशीन शोरूम का शुभारंभ किया गया। शोरूम का उद्घाटन शोरूम संचालक शाहिद हुसैन के माता-पिता ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर शोरूम संचालक शाहिद हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि “हमारे शोरूम में विभिन्न ब्रांड्स की सिलाई मशीनें उपलब्ध हैं। इसके साथ ही मिक्सर ग्राइंडर और सलवार सूट जैसे घरेलू उपयोग के अन्य उत्पाद भी ग्राहकों के लिए रखे गए हैं। हम रिटेल के साथ-साथ होलसेल सेवा भी प्रदान कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “हम ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि एक बार हमारे शोरूम में आकर हमारी प्रोडक्ट रेंज और क्वालिटी को जरूर देखें। हम उचित दामों पर बेहतरीन क्वालिटी का सामान देने का प्रयास कर रहे हैं।”

उद्घाटन समारोह में मोहम्मद इस्माइल, जाहिद हुसैन, जमशेद आलम, खालिद हुसैन, जावेद आलम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर किशनगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष अली इमाम चिंटू ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और नवोदित व्यवसाय की सफलता की शुभकामनाएं दीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *