सारस न्यूज, बहादुरगंज।
टंगटंगी गाँव में हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त चार चक्का वाहन को कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा गाँव से जब्त कर, मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टंगटंगी गाँव में बीते रविवार की अहले सुबह मरियाधार किनारे एक महिला का शव मिट्टी में दबा होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके आलोक में पुलिस टीम द्वारा मृतका महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवाकर महज 24 घंटे के भीतर मामले में आरोपी प्रेमी सहवाज को गिरफ्तार कर, आवश्यक पूछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
जहां आरोपी प्रेमी सहवाज ने पूछताछ के दौरान हत्या का कारण सहित हत्या में संलिप्त अपने एक अन्य साथी तथा हत्या की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त वाहन के संदर्भ में पुलिस को जानकारी दी थी। इसी क्रम में कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा बुधवार को घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर, मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी घटना को अंजाम दिए जाने के पश्चात से ही फरार चल रहा है। जहां पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।