सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 07 अंतर्गत कालीबाड़ी हरिनगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ दो लोगों के घरों को अपना निशाना बनाया। पेशे से पेंटर का काम करने वाले मजदूर सत्यनारायण दास एवं मजदूर तोपू दास के घरों में अज्ञात चोरों ने उत्पात मचाते हुए दोनों घरों का ताला तोड़कर लगभग 12 भर चांदी और लगभग 35 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।
घटना की जानकारी दोनों घरों के गृहस्वामियों को बुधवार सुबह घर लौटने पर मिली। सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर जल्द चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
पीड़ित गृहस्वामियों सत्यनारायण दास एवं तोपू दास ने बताया कि मंगलवार को दोनों परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर बंद कर चले गए थे। बुधवार सुबह लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के दरवाजों का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था, जिससे वे अचंभित हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बताते चलें कि इसी मोहल्ले में कुछ दिन पूर्व भी दो शिक्षकों के घरों में चोरी की घटना घटित हुई थी। आए दिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं।
