• Sun. Sep 28th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले के सिंघीया कुलामनी के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, दो लोगों की मौत।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिले के सिंघीया कुलामनी के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर में सवार एक मजदूर व बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद साकिब, पिपला टोला सिंघीया निवासी, और वसीम अहमद, हलदा गांव पोठिया प्रखंड निवासी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर में ओवरलोड धान लदा था। धान के ऊपर सवार मजदूर मोहम्मद साकिब बैठा हुआ था, तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया। इस कारण मजदूर मोहम्मद साकिब और सामने से आ रहे बाइक सवार वसीम अहमद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहीं, सदर अस्पताल में किशनगंज विधायक इज़हारुल हुसैन, एआईएमआईएम के पूर्व विधायक व राजद नेता कमरुल होंडा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अली इमाम चिंटू, कांग्रेस नेता सहाबुल, और राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला अध्यक्ष मुख्तार आलम ने मृतकों का जायजा लिया तथा घटनास्थल पर मौजूद परिवार वालों को सहानुभूति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *