विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : सामाजिक चेतना अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल की 8 वीं वाहिनी ताराबाड़ी द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया। किशोर कुमार पाठक ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल सामाजिक सरोकार के अनेक कार्य करती है। इसी कड़ी में आज सामाजिक चेतना अभियान की शुरुआत की गई। उक्त वाहिनी के डीआईजी अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर आए हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीआईजी अमित कुमार ने कहा कि देश की सीमाएं मां के समान होती है। इसकी रक्षा करना पुत्र का कर्तव्य है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए एसएसबी जनता के साथ जुड़ाव के अनेक कार्यक्रम आयोजित करती है हमारा ध्येय वाक्य है सेवा सुरक्षा तथा बंधुत्व है और इन सब की प्राप्ति आपस में मिलकर ही की जा सकती है आम नागरिक सामान्यतः वर्दी के साथ दूरी बनाए रखना चाहते हैं परंतु हम भी एक परिवार के नागरिक है हमारा कार्य आम लोगों के दिलों को जोड़ने का है और उसका एक रूप है सामाजिक चेतना, सीमा क्षेत्र के आसपास के बंधुओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है क्षेत्र में चल रहे असामाजिक कार्यों का प्रत्यक्ष प्रभाव स्थानीय नागरिकों पर पड़ता है तथा नागरिकों को ही इसके बारे में व्यापक जानकारी रहती है। हम सब मिलकर इस कार्य को रोक सकते हैं और देश की सेवा कर सकते हैं।
सेवा कार्यों के तहत भारत सरकार के सहयोग से मेडिकल कैंप, पशु चिकित्सा शिविर, यूथ डेवलपमेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का उत्साह वर्धन कर उन्हें मंच प्रदान करना तथा उनके गुणों में निखार लाना है। इसके साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट के दिशा में मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण, मोबाइल रिपेयर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण, आदि कार्यक्रम आयोजित करते हैं तथा फिट इंडिया अभियान के तहत आस-पास के गांव में खेल सामग्री का वितरण किया जाता है । कुछ चयनित स्कूल गोद लेकर हम स्कूल के बच्चों को वस्त्र तथा अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराते हैं । कार्यक्रम का मंच संचालन प्रभाकर चतुर्वेदी ने किया इस कार्यक्रम में सूर्या फाउंडेशन के युवक व युवतियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर ई- श्रमिक कार्ड का शिविर का आयोजन किया गया । दीप फाउंडेशन के माध्यम से 15 दिवसीय हस्त निर्मित ज्वेलरी का प्रशिक्षण भी एसएसबी द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है जिसमें क्षेत्र की 20 बहनों को प्रशिक्षित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में सजनी सुब्बा राई, भीम प्रधान, कृष्णा प्रसाद दाहाल, किशोर छेत्री भीम राणा, भीख पुरी गोस्वामी शत्रुघ्न कश्यप, सौविंद बर्मन विनोद छेत्री सहित अन्य की सहभागिता रही।
