राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने लक्ष्य से पीछे चल रहे बैंकों को अगले महीने तक प्रगति लाने का निर्देश दिया।
प्रमुख बिंदु:
- PMEGP (2024-25): लक्ष्य 189 में से 73 प्रकरणों का वितरण हुआ। 2025-26 में पोर्टल बंद होने के कारण आवेदन लंबित।
- PMFME (2025-26): लक्ष्य 138 में से केवल 4 स्वीकृत, कोई वितरण नहीं।
- PM विश्वकर्मा योजना:
- स्टेज-2 में 505 आवेदन लंबित, स्टेज-3 में 5102 अग्रसारित।
- 1140 लाभुकों को प्रशिक्षण, 260 को ₹240.84 लाख का ऋण स्वीकृत।
- बिहार लघु उद्यमी योजना (2023-25):
- कुल 756 लाभुकों को प्रथम किस्त, 342 को द्वितीय किस्त।
- 189 लाभुकों की द्वितीय किस्त गलत दस्तावेज के कारण रोकी गई।
- मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाएं:
- 2023-24: 353 चयनित, 145 को प्रथम, 142 को द्वितीय, 66 को तृतीय किस्त मिली।
- 2024-25: 139 चयनित, 134 को प्रथम किस्त प्राप्त।
डीएम ने सभी लंबित मामलों को जल्द निपटाने का आदेश दिया।
बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार मंडल समेत बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।