सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के अर्राबाड़ी स्थित मात्स्यिकी महाविद्यालय में छात्रों की खेल भावना, उत्साह और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर फिशरीज प्रीमियर लीग-2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह अनूठा टूर्नामेंट रोमांच, प्रतिस्पर्धा और टीम भावना का अद्भुत संगम बनकर सामने आया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं फिशरीज प्रीमियर लीग के अध्यक्ष डॉ. वी. पी. सैनी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। आयोजन समिति के संयोजक आशुतोष कुमार ने पूरे कार्यक्रम का कुशल समन्वयन करते हुए इसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लीग के अंतर्गत पांच रचनात्मक और उत्साहवर्धक नामों वाली टीमों का गठन किया गया—रॉयल राजस्थानिकस, शार्क राइडर्स, सी टाइटन्स, पर्च वॉरियर्स और डॉल्फिन किंग्स। आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों की बोली प्रक्रिया भी आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने खिलाड़ियों की खरीदारी की। इस प्रक्रिया की पारदर्शिता और रोचकता ने छात्रों के बीच विशेष उत्साह का संचार किया।
प्रतियोगिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के 40 से अधिक छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जबकि अन्य विद्यार्थियों ने दर्शकों के रूप में मैचों का आनंद लिया। प्रत्येक टीम में 8-8 खिलाड़ी शामिल किए गए और सभी मैच 5-5 ओवर के छोटे प्रारूप में खेले गए, जिससे मुकाबले अत्यंत रोमांचक और तीव्र गति वाले रहे।
प्रतियोगिता के अंत में डॉल्फिन किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि शार्क राइडर्स उपविजेता रही। सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना और उत्कृष्ट टीमवर्क का परिचय दिया, जिससे पूरा आयोजन अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
समापन अवसर पर डॉ. वी. पी. सैनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “ऐसे रचनात्मक आयोजन न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व, रणनीति और सहयोग जैसे महत्वपूर्ण गुणों का भी विकास करते हैं, जो उनके समग्र व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होते हैं।”
फिशरीज प्रीमियर लीग-2025 निःसंदेह छात्रों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनकर उभरी, जिसने शिक्षा और सह-पाठ्य गतिविधियों के संतुलन और महत्त्व को उजागर किया।